सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गैड़ा नदी डोमराही पुल की है। जहाँ छातापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अनुसंधान के आधार पर हत्या के आरोपी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
दअरसल छातापुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गैड़ा नदी स्थित डोमराही पुल के पास दिनांक 20 नवम्बर को रामानंद यादव साकिम चकरदाहा थाना क्षेत्र जदिया निवासी की, अपराधियों ने हत्याकर शव को बोरे में बंद कर मिट्टी में गाड़ दिया था। जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए SP मनोज कुमार एवं SDPO गणपती ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स गठित कर मामले का उद्भेदन किया गया।
इस मामले में SP मनोज कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि मृतक रामानंद यादव, एक किसान था,जो जुट की खेती करता था। जुट को हीरालाल दास के यहाँ बेचा था और बकाया रुपया की माँग करने हीरालाल दास के यहाँ गया था।
उसके बाद रामानंद यादव घर वापस लौट कर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद उनका शव सरे गले अवस्था में डोमराही पुल के पास बरामद किया गया था।
उक्त मामले में हत्यारोपी दो अभियुक्त संजय दास, पिता हीरालाल दास एवं नागेस्वर दास पिता जगदीश दास को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने घटित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। आरोपी के पास से घटना में शामिल बाईक एवं एक मालवाहक वाहन सहित 44990 रुपये बरामद किया है। कांड के उद्भेदन में SDPO गणपति ठाकुर, अनमोल कुमार, थानाध्यक्ष छातापुर, पंकज कुमार, थानाध्यक्ष जदिया, कमलेश कुमार सिंह, ओ0 पी0 अध्यक्ष राजेश्वरी, पु0 अ0 नि0 राजेंद्र ठाकुर को पुरस्कृत करने की बात भी बतलायी गई है।