अक्षय कुमार,
कोसी की आस@पिपरा,सुपौल
सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 14 से अंडर 17 खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें जिला स्तरीय खेल के लिए प्रतिभागियों में से 10-10 बालक-बालिका का चयन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें अंडर 14 बालक ग्रुप से मध्य विद्यालय कैशकट्टा से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ वहीं भागीरथ मध्य विद्यालय निर्मली से पांच बालक का चयन हुआ तो वहीं अंडर 17 से खो खो प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बसहा एवं भागिरथ उच्च विद्यालय निर्मली से पांच पांच खिलाड़ियों का खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ।
इस मौके पर प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह, शिक्षक अभिषेक कुमार, राजू, रंजन, गौरी कांत झा, रोशन कुमार आदि थे।