- Advertisement -
सोनू आलम / बलराम कुमार
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के बघला नदी की पुल एवं नदी के समीप सड़क NH 327 ई की स्थिति बहुत ही ख़राब है। अभी तो बारिश की शुरुआत ही हुई है और पुल एवं सड़क की हालात बदतर हो गई है। अगर समय रहते पुल एवं सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आते-जाते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही राहगीरों के साथ बड़ा हादसा होने की आशंका बना रहता है। संबंधित प्रशासन का अभी तक इस हालात से बेख़बर है।
- Advertisement -
कोसी की आस परिवार संबंधित प्रशासन से विनम्रता से अनुरोध करना चाहती है कि समय रहते आने वाले या होने वाले हादसे के रोकथाम की व्यवस्था की जाय।
- Advertisement -