सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत में बीते दिनों आग लग जाने से पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा पहुंचे। श्री मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता एवं कंबल का वितरण किया। बताते चलें कि वार्ड पांच के मंडल टोला निवासी अरुहूल देवी पति सुशील मंडल का पांच घर, मसोमात सुनीता देवी पति स्व वीरेंद्र मंडल का दो घर, फूलो देवी पति लखिन्दर मंडल के घर में आगजनी के घटना को लेकर लाखो की सम्पति जलकर अग्नि की भेंट चढ़ गई थी।
पीड़ित पक्ष ने श्री मिश्रा को बताया कि पिछले कई वर्षो से पड़ोस के ही रामलखम मेहता से चल रहे भूमि विवाद को लेकर बीते रविवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास हलके हथियार से लैस होकर ओमप्रकाश मेहता, सूर्यप्रकाश मेहता के साथ आया और घर के बगल में ट्रांसफरमर का लाइट काट कर अचानक घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया, इन तीनो परिवारों के बीच पांच-पांच कंबल का वितरण किया साथ ही नगद राशि पांच-पांच हजार दिया। वहीं मसोमात सुनीता देवी के पुत्री को वस्त्र के लिए एक-एक हजार रुपया भी उनके द्वारा दिया गया।