एन के सुशील
कोसी की आस@ छातापुर, सुपौल
सुपौल: छातापुर,राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के समीप शनिवार को NRC , CAA के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया । धरना के दौरान वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि कथित जंगल राज्य से प्रदेश की हालात बद से बद्तर हो गई है । यहां आम आवाम को गुमराह किया जा रहा है । महंगाई चरम सीमा पर है । रोज रोज हत्याएं हो रही है ।
वक्ताओं ने कहा की जब से यह NRC , CAA जैसे कानून लाया गया है देश में चौहुतरफा असंतोष का माहौल कायम हो गया है । हमलोग इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र और राज्य को आगाह कर देना चाहता हैं कि ऐसे काले कानून को अविलंब वापस ले अन्यथा अनवरत रूप से आन्दोलन चलता रहेगा ।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता हसन अंसारी ने की। जबकि नेतृत्व युवा राजद पके प्रदेश महासचिव संजीव कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया । धरना के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ अजीत कुमार सिंह को सौंपा। धरना कार्यक्रम में विजय प्रकाश यादव, नागेश्वर मंगरैता, बबलू कुसियेत सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे ।