सुपौल: सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है

0
381
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

- Advertisement -

कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

सुपौल सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है, दरसल सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रमाशंकर को गुप्त सूचना मिली है कि पिपरा हरी गांव में अबैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिस सूचना पर दल बल के साथ पु0अ0नि0 रामशंकर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जहाँ वार्ड नं0 13 निवासी संतोष यादव के अर्ध निर्मित मकान में जलावन के अंदर विदेशी शराब बरामद की गयी।

पुलिस की इस कार्रवाई के भनक से शराब कारोबारी संतोष यादव ने पड़ोस के परमेश यादव के घर के अंदर ट्रंक में भारी मात्रा में शराब को छुपाये हुये था।

पुलिस ने सभी देशी और बिदेशी शराब को बरामद कर लिया,इस मामले में सदर SDPO, विद्यासागर ने बताया की कुल 991 विदेशी शराब की बोतल जिसमें कुल 235 लीटर विदेशी शराब ,एवं 15 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है, मामले में कुल चार कारोबारी प्रमोद यादव, संतोष यादव, परमेश यादव,रविन्द्र यादव,की संलिप्तता बतलायी गयी है, सभी के बिरुद्ध कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -