एन के शुशील
छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में रविबार को संकल्प साइंस सेंटर (पूर्णिया) के द्वारा स्कालरशिप हेतु टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छत्राओं ने भाग लिया। लगभग 4 घण्टे चले इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ को स्कालरशिप के लिये चयन करने के अलावे कई महत्वपूर्ण जानकारी संकल्प प्राइवेट शैक्षणिक संस्था के फॉउंडर समेत शिक्षकों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल के छात्रों से मेडिकल, जेईई आदि कोर्स करने के निमित जानकारी भी उपलब्ध करवायी गयी। इस दौरान अच्छे जबाब देने वाले आधा दर्जन बच्चे पुरस्कृत भी किये गये। जिसमें मिठ्ठू कुमार, सुमीत कुमार, मो. राशीद, अंशु कुमारी, जोहा, मो. शहनबाज आदि शामिल है।
संकल्प साइंस सेंटर के फाउंडर अमित भगत ने कहा कि उनके संस्था में मेडिकल समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों के नेतृत्व में करवायी जाती है। उन्होंने कहा कि छातापुर से जुड़े रहने को लेकर उन्हें छातापुर के छात्रों के भविष्य की चिंता बानी रहती है। इसलिए वह यहाँ इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को अपने संस्था से जुड़ने की पहल कर रहे है। उन्होंने बताया की उनके द्वारा इससे पूर्व हाई स्कूलों में टेस्ट परीक्षा का भी आयोजन किया गया था, जबकि शिक्षक मनुज ने कहा कि बच्चों को स्कालरशिप प्रदान कर उनकी संस्था उन्हें उच्च शिक्षा पाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर संस्था के एमडी (इं) अमित समेत साइंस सेंटर के फिजिक्स के शिक्षक इंजीनियर एम के मनुज, केमिस्ट्री के शिक्षक महेंद्र कुमार, बायोलॉजी के शिक्षक आशीष कुमार, कॉमर्स के शिक्षक विनीत कुमार और एकेडमिक डायरेक्टर इंजीनियर ए के मेहता आदि मौजूद थे।