- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल
- Advertisement -
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पिलुवहा वार्ड नं0 -1-2-3-5-6-7-की है। गैर-मजरुआ आम और खास भूमि मोजा पिलुवहा थाना-294-में खाता-269-खेसरा-1703 है, जिसमें 54 एकड़ 30 डिसमल जमीन है।
उक्त सरकारी गैर-मजरुआ आम और खास भूमि या तो अतिक्रमण हो चुका है या अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीण बुजुर्गों का कहना है कि यहाँ पिलुवहा पंचायत में सरकारी जमीन लगभग सौ एकड़ से भी ज्यादा ही है, जो अतिक्रमण किया जा चुका है।
सरकार सरकारी भवन / स्कूल के निर्माण के लिए जमीन खोजती है लेकिन सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रशासन के रवैये से लगता है कि वो इन मामलों से अवगत नहीं हैं।
- Advertisement -