सुपौल : सरकारी खाद्यान्न की 365 बोरी चावल बरामद, जाँच में जुटी पुलिस।

0
394
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

कोसी की आस @त्रिवेणीगंज,सुपौल।

- Advertisement -

सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों के सूचना पर किशनपुर पुलिस ने करीब 10 बजे को एक ट्रक पर लदा करीब 365 बोरी चावल बरामद किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त चावल किसी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का है, लिहाजा पुलिस ने किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन चौक से ट्रक सहित चावल जब्त कर लिया है।

मामले की जानकारी किशनपुर वीएसओ को भी दी गयी, जो मौके पर पहुँचकर सुखासन चौक स्थित बबलू चौधरी के गोदाम और ट्रक पर लदे चावल की जाँच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सारा चावल बबलू चौधरी का है, जो खाद्यान्न का व्यवसाय करता है। स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन जन-वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्बारा चावल की कालाबाजारी की जाती रही है, बावजूद इसके कोई समुचित करवाई नहीं हो पाती है।

फिलहाल चावल लदे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और  संबंधित विभाग के अधिकारी वीएसओ मामले की जाँच कर रहे हैं, अब जाँच के बाद ही पता चल पायेगा कि खाद्यान जनवितरण प्रणाली के दुकानदार का है या किसी व्यापारी का।

 

- Advertisement -