सोनू आलम / बलराम कुमार
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र में वर्षों से गरीब, किसान और मजदूरों को राशन कार्ड नहीं बनने के कारण सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्ष 2017 में ही सरकार द्वारा नए राशन कार्ड बनाने की प्रकिया जारी की गई थी, जिसमें ग्रामीण गरीब, किसान और मजदूर ने बरसात के समय में बारिश में भींग कर कई दिनों तक घंटों लम्बी-लम्बी कतार में लग कर आवेदन जमा किया था, लेकिन लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक राशन कार्ड नहीं मिला है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चन्द लाभुकों को बिचौलियों के माध्यम से 500-700 रुपए देकर आर टी पी एस कर्मियों के मिलीभगत से राशन कार्ड बना दिया गया है। हमलोग जब भी आवेदन का रिसीविंग लेकर जाते हैं तो बताया जाता है कि आपका राशन कार्ड बन गया है और आर टी पी एस के कर्मियों द्वारा बार-बार लिंक फेल होने एवं सर्वर काम नहीं करने का हवाला देते हुए राशन कार्ड नहीं दिया है और आज वर्षो से ऑफिसों का चक्कर कटा रहें हैं। उक्त बाबत ग्रामीणों ने आवेदन देकर SDM विनय कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।