सुपौल : सरकारी योजना के नाम पर कागजी खाना पूर्ति का आरोप।

0
383
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

कोसी की आस@ त्रिवेणीगंज, सुपौल।

- Advertisement -

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत कई पंचायतों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जल नल योजना” के तहत लाखों की लागत से बनी जल नल सप्लाई मशीन टँकी शोभा का सामान बन गया है। देखने में तो खूबसूरत लगती है, लेकिन काम कुछ नहीं। जनता जनार्दन आस लगाए बैठे हैं कि अब सरकार द्वारा चलाए जल नल अभियान के तहत शुद्ध पेय जल पीने को मिलेगा। लेकिन धरातल पर तो कुछ और स्थिति बयां होती दिख रही है।

- Advertisement -