सोनू आलम
कोसी की आस @बलुआ बाजार,सुपौल
जिले के वीरपुर एसडीएम सुभाष सिंह ने बुधवार को बसन्तपुर प्रखंड के बिशनपुर शिवराम वार्ड 1 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 124 का औचक निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के सभी पंजियों का जांच करते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं जांच के क्रम में साहायिका सुमित्रा देवी केंद्र से अनुपस्थिति पाई गई, जबकि जांच के दौरान केंद्र में आठ बच्चे उपस्थित थे। उक्त कारण एसडीएम ने सेविका मुन्नी देवी को जमकर फटकार लगाया। इधर, जांच के क्रम में बच्चों का मिलने वाला पोषाहार भी बंद पाया।
सेविका ने पूछने पर बताया कि साहायिका नहीं होने के कारण पोषाहार आज बंद करना पड़ा। इस दौरान बच्चों को ड्रेसकोड में नहीं होने के कारण श्री सिंह खासे नाराज दिखे। वहीं इस दौरान श्री सिंह ने बसन्तपुर के पंचायत सरकारी भवन में स्थित आरटीपीएस काउंटर का भी निरक्षण कर जरूरी पूछताछ किया। साथ ही काउंटर में आये आवेदन में कुल कितने आवेदन का निष्पादन किया गया, के बारे में भी जानकारी लिया। इस संदर्भ में पूछने पर श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार निरक्षण किया गया, जिसके तहत बिशनपुर शिवराम वार्ड 1 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 124 का निरक्षण करने के दौरान कई कमियां पाई गई। साहायिका केंद्र पर मौजूद नहीं थी। साथ ही बच्चों की संख्या में भी कमी पाई गई। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में गड़बड़ी की वजह से सेविका पर उचित कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक महत्वाकांझी योजना है, इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान पंचायत के मुखिया सदस्य सुधीरकान्त झा भी मौजूद थे।