- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज SDPO, गणपती ठाकुर, SHO, सुधाकर कुमार को मिली सूचना के आधार पर ASI, कमल राम, ASI, अनिल सिंह, पुलिस बल के साथ छापेमारी कर देशी नेपाली शराब के साथ बंगाल नम्बर बोलेरो बरामद किया है।
SHO, सुधाकर ने बताया की बताया की मिली सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरवा पंचायत के भेरोपट्टी वार्ड नं0 3 में WB 38 N- 8484 नम्बर की बोलेरो में 300 ml की 1000,हजार बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया गया। कुल 300,ली0 शराब बरामद की गई है।
वहीं बोलेरो चालक भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि शराब करोबाड़ी का पता चल गया है जल्द ही करवाई की जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -