एन के शुशील
कोसी की आस @ छातापुर, सुपौल
प्रखंड अंतर्गत सोहटा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पट्टीरतनसार में ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने शनिवार को विद्यालय का घेराव किया। यहाँ के ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षकों के द्वारा मनमानी तरीके से विद्यालय का संचालन किया जाता है, विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित है- (1) रीता देवी, (2) पार्वती देवी, (3) नवनीत मिश्र, (4) बिपिन कुमार लेकिन सिर्फ एक शिक्षक रीता देवी के भरोसे विद्यालय जैसे-तैसे चल रहा है। आज भी विद्यालय में सिर्फ रीता देवी उपस्थित थी। बांकी के सभी शिक्षक गायब थे, इस विषय मे जब रीता देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया दो शिक्षक ट्रेनिंग में है और इस पूरे महीने में सिर्फ एक दिन 15 तारीख को नवनीत मिश्र स्कूल आए बांकी के दिन गायब थे।
विद्यालय के छात्रों का कहना है कि इस जुलाई महीने में कभी भी मध्यान्ह भोजन नही बनाया गया है। मध्यान्ह भोजन बिल्कुल रूप से बंद है और हमलोगों को छात्रवृति एवं पोषक दो सालों से नही दिया गया है। 8 महीने पूर्व प्रधानाध्यापक नवनीत मिश्र के द्वारा छात्रवृत्ति देने के नाम से प्रत्येक विधार्थी 100-100 रुपये कर के वसुली किया गया था लेकिन अभी तक छात्रवृति नही मिला है। कभी भी सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते है। स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। पढ़ाई बिलकुल भी नही होती है। जब मध्यान्ह भोजन से संबंधित रसोईया से पूछा गया तो रसोईया ने बताया हमलोग प्रतिदिन विद्यालय आते है लेकिन खाना बनाने हेतु समान नही है, जिस कारण लगभग पूरे महीने से मध्यान्ह भोजन बंद है और हमलोगों को 2 साल से मानदेय नही मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी बातों की शिकायत बीईओ को बार-बार लिखित एवं मौखिक रूप से किया गया है लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही की जाती है, नाहीं कोई भी पदाधिकारी कभी विद्यालय जांच में आते है। इस तरह की रवैये से शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह् लगता दिख रहा है।