सुपौल SP मृन्तुंजय चौधरी ने किया सदर थाना का औचक निरीक्षण

0
809
- Advertisement -

सोनू आलम /बलराम कुमार

- Advertisement -

 

सुपौल SP मृन्तुंजय चौधरी ने त्रिवेणीगंज सदर थाना का औचक निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। SP चौधरी ने बताया की सभी पुलिस पदाधिकारी एवं इंस्पेक्टर के साथ बैठक की गई, जिसमें अपराध, विधि व्यवस्था, लम्बित प्रकरण को लेकर चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुये कहा कि सभी लम्बित प्रकरण पर शीघ्रता से कार्य करें तथा फरार, अपराधी एवं वारंटी को गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। प्रकरण का निष्पादन कैसे हो उसके लिए टिप्स भी दिए। साथ ही संध्या गश्ती, रात्रि गश्ती, बढ़ाए एवं वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए। थाना में बैठक कर सड़क किनारे जैसे पेट्रोल पंप, बैंक, मन्दिर, मॉल, अन्य जगह सी सी TV लगवायें, जिससे अपराध पर अंकुश लगे तथा अपराधियों को पकड़ना आसान हो सके।

- Advertisement -