सुपौल: एसपी ने किया त्रिवेणीगंज थाना का औचक निरक्षण

0
262
- Advertisement -

अक्षय कुमार,
कोशी की आस@पिपरा,सुपौल

सुपौल एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने मंगलवार की संध्या त्रिवेणीगंज थाने का औचक निरीक्षण किय। बिना किसी सूचना के लगभग 7:30 बजे संध्या को एकाएक पुलिस कप्तान को त्रिवेणीगंज थाने में आए देख कुछ देर के लिए थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल में अफरा- तफरी मच गई। औचक निरीक्षण के दौरान
करीब आधे घंटे से ऊपर रहे एसपी ने इस दौरान कई कांड व अभिलेखों की भी जांच की। साथ ही इसपर आवश्यक विचार व चर्चा की। इस दौरान लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें तेजी लाए। साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने की बात एसपी ने कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण के लिए हमलोग विल्लेज क्राइम डायरेक्टरी बना रहे हैं जिसमें थाना क्षेत्र के हरेक पंचायतों गांवों के अपराधियों नाम अंकित किए जाएंगे जिससे कि आनेवाले दिनों में अगर किसी प्रकार की आपराधिक घटनाएं गांवों में घटती है तो उस पर सख्ती से नियंत्रण किया जा सके l निरक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार समेत आदि थे।

- Advertisement -
- Advertisement -