सुपौल : पुलिस अधीक्षक मिर्तुंजय कुमार चौधरी ने किया त्रिवेणीगंज थाने का औचक निरीक्षण।

0
261
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज, सुपौल

- Advertisement -

रविवार को सुपौल पुलिस अधीक्षक मिर्तुंजय कुमार चौधरी अचानक त्रिवेणीगंज थाने पहुँच गए। श्री चौधरी के अचानक पहुँचने से थाने में हरकंप मच गया।

श्री चौधरी ने कुछ लंबित प्रकरणो का भी निरीक्षण किया साथ ही फटकार लगाते हुए इंस्पेक्टर राजेश मंडल, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, SI, ASI समेत सभी पुलिस कर्मी को निर्देश देते कहा की जल्द ही सभी लम्बित कांडों का निष्पादित कर रिपोर्ट करें। साथ ही गश्ती को बढाएं, वारंटी को गिरफ्तार करें तथा चेतावनी देते हुये कहा कि कार्य में कटौती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्य में लापरवाही करने वाले पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

 

- Advertisement -