सुपौल : एसपी ने किया त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और इंस्पेक्टर कार्यालय का औचक निरक्षण।

0
560
- Advertisement -

अक्षय कुमार

कोसी की आस@ त्रिवेणीगंज, सुपौल

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार शामको अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी व इंस्पेक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दैनिकी कांड पंजी से लेकर दागी व पंजीबद्ध अपराधी, कांड अनुसंधान पंजी, प्राथमिकी पंजी सहित कई संचिकाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में अनुमंडल की स्थिति सामान्य हैं।

अनुमंडल में जितने भी लंबित मामले हैं, पहले उसे जल्द निबटा लें। साथ ही अपराधिक छवि वाले व्यक्ति पर भी समय-समय पर नकेल कसते रहें। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का हर हाल में कड़ाई से पालन करें। शराब से जुडे सभी धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, उनके घरों को भी सील करें। शराब और उसके धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते रहें। एसपी ने पिछले दिन जदिया बाजार में हुई चिकित्सक तारणी मेहता हत्याकांड का जल्द ही उद्द्भेदन होने की बात कहीं। साथ ही थानों में प्रत्येक सप्ताह चौकीदारों को परेड करने का निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष को थानों की वाहन पर तीन माह पर ड्राइवर बदलने के भी निर्देश दिये। मौके पर एसडीपीओ गणपति ठाकुर, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थेl

- Advertisement -