सोनू आलम / बलराम कुमार
जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्ड परिसर स्थित टीसीपी भवन में “स्वच्छ व्यवहार-सुन्दर बिहार कार्यक्रम” अंतर्गत व्यवहार परिवर्तन में नियमितता के लिये ODF स्थायित्व चरण एवं ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता हेतु एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न की गई। जिसमें BDO, ममता कुमारी, प्रखंड समन्वयक अरविंदजी, P.O मनरेगा, BPM, जीविका, SRP कौशलजी, विशेषज्ञ प्रेरक केशव, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, प्रेरक, आँगनवाडी सेविका, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास सहायक एवं अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ के बाद सभी वक्ताओं ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं एवं कार्यान्वयन हेतु विभिन्न दिशा-निर्देशों से अवगत कराया तथा सफलता पूर्वक संचालन हेतु सभी प्रबुद्ध जनों से सुझाव भी लिया गया। तदोपरांत सभी कर्मियों एवं स्वच्छताग्रहियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।