सुपौल : स्वंय सेवकों ने मनाया गुरु दक्षिणा कार्यक्रम।

0
344
- Advertisement -

एन के शुशील

कोसी की आस@ छातापुर,सुपौल

- Advertisement -

सुपौल जिले के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम रब्बी मध्य विद्यालय जीवछपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नीरज कुमार ‘बबलू’  ने भी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ से की गई।

इस अवसर पर आरएसएस के जिला कार्यवाह भोलेश्वर मुखिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरएसएस एक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था है, जो राष्ट्रबाद से ओत-प्रोत है। इसके करोड़ो स्वंयसेवक हैं। इसके कई अनुसांगिक संगठन हैं, जो विभिन्न क्षेत्र में समाज का काम करते हैं। कार्यक्रम में शालिग्राम पाण्डेय, सुशील कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, रमेश कुमार मुखिया, केशव कुमार साह, सूरज पप्पू, बसंत कुमार, संजीब कुमार भगत, शंकर सहनी, अरुण कुमार मेहता, श्याम कुमार मेहता, तुला चंद कुमार के अलावे सैकड़ों स्वयं सेवक शामिल थे।

- Advertisement -