रिपोर्ट:- सोनू आलम/बलराम कुमार त्रिवेणीगंज (सुपौल)
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बड़ी नहर DRD- 89 में लहरनियाँ भुतही पुल समीप नहर में स्नान करने के दौरान तेज पानी की बहाव में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
थाने के ओरलहा पंचायत के बाजितपुर वार्ड नं0 04 की रहनेवाली अर्चना कुमारी (उम्र 12 वर्ष), बड़ी नहर DRD 89 में कुछ और बच्चों के साथ नहाने गई थी। जैसा बताया जा रहा है कि नहर में नहाने के क्रम में अर्चना पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्र में चली गई। कुछ ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद पुल से करीब 200 मीटर की दुरी पर बच्ची का शव मिला। बच्ची की मौत पानी से निकालने से पहले ही हो चुकी थी। घटना से परिवार के सदस्यों के साथ समूचे गाँव के लोग दुःखी हैं।
(मृतक के पिता जोगिन्दर मुखिया और ग्रामीण ने जो बताया उसे इस संलग्न वीडियो में देख सकते हैं।)
निवेदन :- “कोसी की आस” टीम सभी अभिभावकों और बच्चों से विनम्रता से निवेदन करना चाहती है कि जीवन में सावधानी बहुत आवश्यक है, हम कोई ऐसी गलती नहीं करें जिससे न सिर्फ गलती करने वाले बल्कि समूचे परिवार को जीवन को दुखी कर देते हैं।