रिपोर्ट:- सोनू आलम /बलराम कुमार त्रिवेणीगंज (सुपौल)
त्रिवेणीगंज के जदिया थाना क्षेत्र के पाण्डे पट्टी चौक NH 327 ई पर तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में ठोकर मार दी। घटना इतनी खतरनाक थी कि दोनों बाईक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बाईक सवार व्यक्ति रानीगंज से अपने घर जदिया जा रहे थे। परसागढ़ी दक्षिण के समिति मो0 रिजवान ने बताया कि दोनों मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि हाफिज मोहम्मद नावेज उम्र 34 वर्ष बघेली वार्ड नं0 11 का दूसरा व्यक्ति मो0 जब्बार उम्र 36 वर्ष जदिया ड्राईवर चौक वार्ड नं0 14 का रहनेवाला है।
निवेदन :- “कोसी की आस” टीम सभी व्यक्तियों से विनम्रता से निवेदन करना चाहती है कि गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों के पालन के साथ गाड़ियों को नियंत्रित गति से चलायें। थोड़े लेट यानि 5-10 मिनट देर हो जाना ज्यादा बेहतर है इस तरह की घटनाओं से, जिसमें लोग तेज़ गाड़ी चलाने या जल्दी से पहुँचने के कारण गलती करते हैं और अपने साथ-साथ समूचे परिवार पड़ दुखों का सागर बन टूट पड़ते हैं।