सोनू आलम/बलुआ बाजार
थाना क्षेत्र के ठुठी में गुरुवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमे दो मवेशी की चोरी कर ली। पीड़ित वार्ड 9 निवासी भागवत मेहता ने बताया कि बीती रात हमलोग सपरिवार खाना खाकर अपने भैंस को गौहाल में बांधकर सौ गए थे। सुबह जब अपने मवेशी को बाहर निकालने लिए घर पहुँचे तो भैस नहीं था। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी अभी तक कोई अता पता नहीं चल सका है। वही पीड़ित ने अपनी भैस की कीमत 60 हजार बताया है। वहीं दूसरी और वार्ड नंबर 10 के निवासी रामचन्द्र मेहता के घर पर भी चोरों ने घर से लगभग एक लाख कीमत की मवेशी की चोरी कर ली जिसमें दो गाय व एक बछड़ा शामिल है। उन्होंने कहा कि हमलोग अपने स्तर से चोरी की गई मवेशी की काफी खोजबीन तथा पता भी लगाया लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। बरहाल पीड़ित मवेशी पालक ने भीमपुर थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाया है।