सोनू आलम
कोशी की आस@बलुआबाजार,सुपौल
बलुआ थाना भवन के रिपेयरिंग के लिए आये ठेकेदार व मजदूर को शराब पीकर हंगामा करने पर लोगों के शिकायतों पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना मंगलवार रात की है। इधर, गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शराबी अनिल कुमार व अजित कुमार दोनों व्यक्ति नए थाना भवन में काम में गड़बड़ी को लेकर उसके रिपेयरिंग हेतु पटना से आये हुए थे। इसी दौरान मंगलवार की रात दोनों शराब के नशे में लोगों से उलझने लगे। इसी दौरान लोगों ने इसकी सूचना बलुआ पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्ति को उसके रूम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय बात ये है कि 4 अगस्त को नए भवन में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर थाना भवन की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद हरकत में आये एस.के इंटरप्राइजेज की ओर से आनन फानन में भवन के रिपेयरिंग के लिए ठेकेदार को भेजा था। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि लोगों के द्वारा शराब पीने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दोनों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। वहीं बीरपुर हॉस्पिटल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को शराब पीने की पुष्टि के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।