सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय मुख्यालय स्थित बाजार में प्रतिदिन दिन सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क जाम लगने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की आए दिन सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है। एक तो बाजार के बीच में बस स्टैंड है जो की बाजार में नहीं रहनी चाहिए।
दूसरा बड़ी भाड़ी वाहन को बाजार में घुसने पर रोक लगनी चाहिए।सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक बड़ी भाड़ी वाहनों पर नो एंट्री लगनी चाहिए। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। आज तो हद ही हो गई एम्बुलेंस को करीब 10 मिनट लग गए पुरानी स्टेट बैंक चौक पार करने में। अब देखना है कि सुशासन बाबू के राज में जाम के समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ कर पाते भी हैं या नहीं। ये देखना है कि जनता जनार्दन कब तक परेशानी से जूझते रहते हैं।