सुपौल।सोनू/अक्षय
सुपौल: सुपौल अनुमंडल स्थित त्रिवेणीगंज अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था और पांच दिनों पहले इलाज और एम्बुलेंस के अभाव में अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मामले में अब कई संगठन भी अनुमंडलीय अस्पताल के खिलाफ आवाज बुलंद करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रामा सिंह की अगुवाई में दर्जनों युवाओं ने त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह से मिलकर जिलाधिकारी सुपौल के नाम एक मांग पत्र सौंपा है।
अपने तीन सूत्री मांगों में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलियागिरी और कुव्यवस्था की जांच कर कारवाई सुनिश्चित करने की मांग के साथ साथ अज्ञात वृद्ध की मौत के मामले की सघन जांच कर इसमें संलिप्त अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में मरीजों की सहायतार्थ सरकारी एम्बुलेंस की नियमित संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है।
इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के सदस्य आलोक सिंह, अमन सिंह, नीरज सिंह, राघव सिंह, राजू सिंह, सौरभ सिंह, कुणाल सिंह, प्रवेश सिंह, बिट्टू बाला, ब्रजेश, राजा सहित दर्जनों सदस्य मौजूद दिखे।