सुपौल: त्रिवेणीगंज, अवैध शराब की बरामदगी , रुकने का नाम नहीं ले रही

0
303
- Advertisement -
सोनू आलम
कोशी की आस@बलुआबाजार, सुपौल
त्रिवेणीगंज SDPO, गणपति ठाकुर, के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, के आदेश पर ASI, अजय पासवान पुलिस बल के साथ  महेसुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड नं0 6,छापेमारी कर जो कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, 19 कार्टून ऑफिसर चॉइस फ्रूटी कुल 160,ली0अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
वहीं शराब के साथ कारोबारी सीत लाल मंडल, को गिरफ्तार किया जा चुका है।शराब कारोबारी सीत लाल मंडल, के घर से बरामद की गई शराब महेसुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड नं0 6, में पड़ता है।
वहीं गिरफ्तार कारोबारी सीत लाल मंडल, ने बताया की ये शराब मुन्ना मंडल,तेतराही, पिपरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले का है। जो मेरे यहां रखा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -