- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज ब्लॉक परिसर के TPC,भवन में गरीब लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया ।
राशनकार्ड वितरण करने पहुँचे विधायक वीणा भारती, SDM, विनय कुमार सिंह, MO, हारून राशिद, BDO, ममता कुमारी,CO, तारिक राजा,रणवीर कुमार, शम्भू सिंह,अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक विणा भारती, ने बताया की गरीब परिवार लाभुकों के बीच राशनकार्ड वितरण किया गया है।
- Advertisement -
वहीं MO, हारून रशीद ने बताया की 15 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक 1243 राशनकार्ड वितरण किया जा चुका है।
89 राशनकार्ड आज वितरण किया जा रहा है।साथ ही आगे भी राशनकार्ड का वितरण जारी रहेगी
- Advertisement -