सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित बस स्टैंड की है। कई वर्ष पूर्व में बना शौचालय खंडर बन चुका है। साथ ही यह कचरे के अंबार जैसा दिखता प्रतीत होता है।आए दिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत जिला, प्रखंड, पंचायत, वार्ड, सभी जगहों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं । लेकिन त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड में शौचालय टूटी फूटी स्थिति में चल रही है।
बाथरूम का भी व्यवस्था नहीं है।चापाकल भी खराब है। लेकिन शासन,प्रशासन, प्रतिनिधिगण, किसी की भी नजर नहीं पड़ती है। हजारों हजार की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है। बस में बाहर से भी यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। त्रिवेणीगंज बस स्टैंड से राजधानी पटना क्या दिल्ली के लिए भी बस खुलती है। लेकिन त्रिवेणीगंज बस स्टैंड की स्तिथि बद से बदतर बनी हुई है।