सुपौल: त्रिवेणीगंज,हाईमास्ट लाईट बना शोभा का सामान,लाखों रुपए की बर्बादी।

0
205
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित बीच बाजार सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर की है जहां कई वर्ष पूर्व में ही हाईमास्ट लाईट लगाया गया था जो कुछ ही दिन सही सलामत चली लेकिन उसके बाद कई वर्षों से हाईमास्ट लाईट खराब है कोई देखने वाला नहीं है। एक ही हाईमास्ट लाईट नहीं दूसरा भी हाईमास्ट लाईट प्रखंड गेट के बगल में लगी है वो भी खराब है । लाखों की लागत से बनी हाईमास्ट लाईट आज शोभा का सामान बन चुका है।कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक शासन, प्रशासन या नेतागण मंत्रीगण,प्रतिनिधिगण कोई भी झाँकी देने तक नहीं आए हैं।

- Advertisement -

जब लाखों रुपए हाईमास्ट लाईट में लगाकर भी अंधेरा ही अंधेरा है जो किसी काम की नहीं है तो लाखों रुपए की बर्बादी क्यों।
ये रुपए हमारे देश के गरीब जनता जनार्दन के हैं तो फिर
बर्बादी क्यों । जब गरीब जनता जनार्दन को कोई लाभ ही नहीं है तो फिर क्या फायदा।
गरीब जनता जनार्दन के लाखों रुपए का जो बर्बादी किए हैं उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

जनता जनार्दन की पुकार।

- Advertisement -