- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार,कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय स्थित लातोना दक्षिण के मटकुरिया वार्ड नं0 1 में 11 वर्षीय युवती नहाने के क्रम में डूब गई।
युवती की डूबने की जानकारी त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी को फोन पर सूचना दी।
11 वर्षीय युवती के नदी में डूबने के करीब तीन घंटे बाद तक त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ आश्वसन दिया जाता है कि पदाधिकारी एवं NDRF, की टीम पहुँच रही है।
गाँव के पीड़ित, एवं ग्रमीणों, ने बताया की फोन पर सूचना देने के तीन घंटे तक सिर्फ आश्वासन ही दिया गया लेकिन नहीं तो पदाधिकारी, पहुंचे नाहीं NDRM, की टीम पहुंची।
- Advertisement -
- Advertisement -