सुपौल: त्रीवेनिगंज, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं अंत्योदय राशन कार्ड का वितरण

0
466
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज, सुपौल।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित डपरखा वार्ड नं0 2 -महादलित टोला में स्वतन्त्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर विधायक विणा भारती, एवं AMO, मो0 हारून रशीद ने महादलितों को बुलाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत महादलितों को उनका हक दिलाया।

- Advertisement -

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर महादलितों के बीच आन्दोदय राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजनाओं के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। महादलितों लाभुकों को आन्दोदय राशन कार्ड के साथ मिलने वाली प्रधानमंत्री उज्वला योजना गैस कनेक्शन तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर ,रेगुलेटर, पाईप, चूल्हा, का वितरण किया।


वहीं AMO, हारून रशीद ने बताया कि अभी शुरुआत की गई है जल्द ही गरीब,एवं महादलित,परिवारों सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत सभी लाभुकों को उनका हक मिलेगा।

वहीं वितरण में सम्मिलित PDS, डीलर रंजना कुमारी, दीपक कुमार, राकेश कुमार,ललित नारायण चौधरी, पूनम कुमारी, अल्लाउद्दीन, मो0 ताहिर, लक्ष्मी साह, विकास मित्र रेखा कुमारी, आदि मौजूद थे।

- Advertisement -