सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @त्रिवेणीगंज,सुपौल।
SDPO गणपति ठाकुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार एवं SI वशिष्ठ मुनि राय ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी एवं अंग्रेजी शराब किया जप्त किया। साथ ही एक शराब कारोबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया।
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सीकीयहा वरकुरवा ग्राम हरिनगर मुशाहर्नियां वार्ड नं0 5 में अमर यादव पिता बिजेंद्र प्रसाद यादव के यहाँ से 135 बोतल 180 ml की अंग्रेजी शराब कुल 24,300 ली0 तथा स्प्रीट से निर्मित शराब 650 ली0 भी बरामद किया गया।
साथ ही एक शराब करोबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। वहीं SDPO ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जो भी दोषी होगा, कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार अमर यादव को कानून सम्मत कार्यवाही हेतु सुपौल जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।