सुपौल:त्रिवेणीगंज थाना में पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध शराब को आग लगाकर किया गया नष्ट

0
631
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना में पुलिस द्वारा छापेमारी कर पकड़े गए अंग्रेजी,शराब देशी नेपाली,शराब का विनष्टीकरण किया गया। सुपौल जिला समाहर्त्ता के आदेशानुसार त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी तारिक राजा,मध्य निषेध निरीक्षक प्रकाश कुमार, थाना प्रभारी सुधाकर कुमार, के सामने पुलिस बल एवं चौकीदार के द्वारा शराब का विनष्टीकरण किया गया।

- Advertisement -

अंचलाधिकारी तारिक राजा ने बताया की सुपौल समाहर्ता के आदेशानुसार थाना में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर लाए गए शराब का विनष्टीकरण आग लगाकर किया गया । विनष्टीकरण शराब की मात्रा चुल्हाय देशी शराब 93.8 ली0 नेपाली देशी शराब 515.1ली0 अंग्रेजी शराब 46.5 ली0 कुल -655.4 ली0 शराब को नष्ट किया गया ।

- Advertisement -