सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज ब्लॉक परिसर TPC, भवन में DTO,रजनीश लाल दास,SDM,
विनय कुमार सिंह,BDO, ममता कुमारी, छातापुर BDO, अजित कुमार सिंह,विधायक विणा भारती,ने मुख्यमंत्री परिवाहन योजना के तहत प्रखंड के सभी विकास मित्र,टोला सेवक, एवं लाभुकों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद विकास मित्र एवं टोला सेवकों को भी दिशा निर्देश दिए। DTO, ने बताया की अनुमंडल के सभी पंचायतों में पंचायत अधिकारी जाकर EBC, एवं SC, 5, बेरोजगार युवक एवं युवती को चिन्हित कर आवेदन दिलवाकर मुख्यमंत्री परिवाहन योजनाओं के लाभ को दिलवाकर लक्ष्य को पूरा करें।
वहीं त्रिवेणीगंज BDO, ममता कुमारी, ने बताया की त्रिवेणीगंज प्रखंड में 135 लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया जा चुका है। जिसमें 99 लाभुकों को चयनित कर भुगतान किया गया है।वहीं शेष बचे आवेदक को चयनित कर योजनाओं का लाभ दे दिया जाएगा।
वहीं छातापुर BDO, अजित कुमार सिंह, ने बताया की हमारे यहाँ 89 लाभुकों का आवेदन आया है जिसमें 58, लाभुकों को चयनित कर भुगतान किया गया है।शेष बचे लाभुकों को चयनित कर भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं विधायक विणा भारती के द्वारा मुख्यमंत्री परिवाहन योजना के लाभुकों को आटोरिक्शा का चाभी देकर रवाना किया गया।