- Advertisement -
सोनू आलम / बलराम कुमार
- Advertisement -
तथाकथित मध्य निषेध कानून लागू रहने के बाद भी बिहार में चोरी छिपे शराब का व्यवसाय रुकने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही आए दिन की घटना से सरकार की कार्यशैली पर भी लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है।
उक्त संदर्भ में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में कई जगहों पर सघन छापेमारी कर शराब के साथ करोबाड़ी एवं शराबियों को किया गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के छापेमारी में बरमदगी का विवरण निम्न है :-
चुल्हाय देशी शराब कुल-29-ली0
विदेशी शराब कुल-36-ली0
साथ ही शराब के साथ इस कारोबाड़ में संलिप्त 4 महिला करोबाड़ी, 3 पुरुष करोबाड़ी और 4 शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी के ऊपर मध्य निषेध कानून के तहत कार्यवाई करने का कार्य किया जा रहा है।
- Advertisement -