एन के शुशील
कोसी की आस@सुपौल।
जिले में सूर्योपासना का महापर्व छठ रविवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य प्रदान करने के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व शनिवार को आस्थावान श्रद्धालु नर नारियों ने डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर जीवन मंगल की कामना किया था। शान्ति विधि व्यवस्था और भक्तिमय माहौल में संपन्न चार दिवसीय इस अनुष्ठान को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में व्यापक उत्साह व्याप्त था।
सदर पंचायत समेत चुन्नी, डहरिया,गिरिधर पट्टी, सोह्टा, माधोपुर, उधमपुर, भीमपुर, हरिहरपुर, रामपुर, भीमपुर, बलुआ, ठूठी, तिलाठी आदि पंचायतों में आस्थावान श्रधालुओं के द्वारा नजदीकी नदी-तालाब में पर्व को उल्लासपूर्ण माहौल में परम्परागत ढंग से मनाया गया। कहीं-कहीं वैकल्पिक पोखर का निर्माण अपने घर दरवाजे पर कराकर भी कुछ व्रती आकर्षक साज-सज्जा के साथ छठ व्रत किया गया। छठ के मौके पर खासकर बच्चों में खासा उत्साह था। बच्चें आतिशबाजी का लुप्त उठाते देखे गये। वहीं सभी घाटों पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल गस्त लगाते दिखे। छठ पर कई श्रद्धालु दंड प्रणाम करते तो कोई बैंड बाजे के साथ घाट तक पहुंचते दिखे। कई जगहों पर भगवान भाष्कर समेत कोसी मैया की प्रतिमा भी स्थापित की गयी थी। पर्व के अवसर पर मैया जागरण का भी आयोजन बिभिन्न पूजा समिति द्वारा किया गया था। मौके पर संजीव भगत, राम टहल भगत, शुशील प्रसाद कर्ण, संजय कुमार भगत, एन के शुशील, सोनू भगत, मंटू कुमार, राहुल भगत, अक्षय कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।