सुपौल : प्रधानमंत्री उज्वला योजना के नाम पर अवैध वसूली का आरोप।

0
335
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

कोसी की आस @ सुपौल

- Advertisement -

जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित सुमित्रा HP गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी त्रिवेणीगंज सुपौल के द्वारा प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत BPL राशन कार्डधारी गरीब किसान मजदूर दलित महादलितों से योजना के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लोगों ने लगाया है।

लाभुकों ने बताया की गैस कनेक्शन देने के नाम पर 400 से 500रुपए तक वसूला जाता है। जबकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना में फ्री गैस कनेक्शन दिये जाने का दावा किया जाता है। सवाल यह है कि मुख्यालय के कुछ ही दूरी पर यदि इस तरह किया जा रहा, तो प्रशासन  को इस मामले में अपनी सक्रियता दिखानी चाहिए।

- Advertisement -