- Advertisement -
रिपोर्ट:- सोनू आलम/बलराम कुमार त्रिवेणीगंज (सुपौल)
- Advertisement -
त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र में ओरलहा पंचायत के परसाही वार्ड नं0 9 में करोड़ों की लागत से बनी सरकारी स्कूल वर्षो से उद्दघाटन के लिए मंत्रियों का इंतजार कर रही है और उद्घाटन से पहले ही विद्यालय भवन खंडर बनते जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की दबंग ठेकेदारों ने कॉट्रेक्ट पर करोड़ों की लागत से भवन जो बनाया है। उसमें अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमानी करते हुये, लोकल बालू एवं सीमेंट की मात्रा कम देकर बनाया गया। इसलिए उद्घाटन से पहले ही विद्यालय भवन के छत से पानी टपकता, तो कहीं प्लास्टर उखड़ रहा है। खिड़की के शीशे अपने आप टूट रहे हैं। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक स्कूल शुरू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों ने जो बताया उसे इस वीडियो में देख सकते हैं।
- Advertisement -