सुपौल : विकास की रौशनी से कोसों दूर चकला गाँव

0
267
- Advertisement -

एन के शुशील

एक तरफ सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों को गति देते हुये सड़कों का जाल बिछाने कार्य किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ धरातल पर स्थिति कुछ और ही मिल रही है। मामला चाहे बिजली का हो या फिर सड़क सबकी स्थिति यहाँ बदहाल है। घीवहा पंचायत वार्ड 1 स्तिथ चकला गांव के महादलित टोला को अब तक सही ढंग से नहीं तो बिजली की सुविधा उपलब्ध हुयी है और न ही पक्की सड़क इस गांव वासी को नसीब हुआ है। गांव के लोगों को विकास के इस दौर में भी कच्ची और कीचड़ युक्त ग्रामीण सड़क से आवागमन करने के लिये मजबूर होना पड़ता है।

- Advertisement -

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के चकला मुस्लिम टोला के लगभग 300 आबादी के डहरिया युवक चौक मार्ग से जोड़ते हुये स्टेट हाईवे 91 में मिलती है। लेकिन इस मार्ग में वर्षों से पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण अब तक उक्त मार्ग को पक्की नहीं किया जा सका है। इस वजह से हल्की बारिश में भी मुस्लिम टोला की कच्ची सड़क कीचड़ मय हो जाती है। जिससे बड़ी एवं छोटी गाड़ी, मोटरसाइकिल, साइकिल तथा पैदल चलने वाले राहगीरों खासकर स्कूली बच्चों को मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण मौलाना अब्दुल जलील, मो. आबिद हुसेन, अब्दुल गफूर, मौलवी हमीद,  मो सतार, मो रियाज, बीबी सबरुण,  मो क़ासिम,  गणेश शर्मा,  मो इकरामुल,  मो. अफसर, मो सलीम ने बताया कि बड़ी मस्जिद से लेकर मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क भी बदहाल बना हुआ है।

- Advertisement -