- Advertisement -
अक्षय/सोनू
कोसी की आस@ सुपौल।
- Advertisement -
आज देर शाम SP मनोज कुमार ने साईकिल से किया सदर थाना का औचक निरीक्षण, थाना में अचानक अफरातफरी मच गई।
जहाँ एक तरफ़ साइकिल से SP के थाने पहुँचने से थाने के सभी कर्मचारियों में अफरातफरी थी वहीं SP साहब ने थाना के बाहर एक फरियादी को देखा तो उनसे थाना आने की वजह पूछा, जिस पर फरियादी ने एसपी को सारी बात बताई, जिसके बाद एसपी के समुचित आश्वासन देकर फरियादी को घर भेजा।
इस दौरान खास बात यह रही कि जिले में इस तरह का औचक निरीक्षण किसी भी SP द्वारा पहली बार की गई है। लिहाजा पुलिस कर्मियों को भी अचंभा लगा। खैर SP मनोज कुमार ने थाना में विभिन्न चीजों का जायजा भी लिया मौके पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष रमा शंकर से विभिन्न मामलों पर बातचीत कर जायजा लेते हुए कई कागजातों की जाँच भी की।
- Advertisement -