सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनिया पंचायत कलिकापुर वार्ड नंबर 9 में मनरेगा के तहत कार्य शुरू करवाया गया। मनरेगा पीआरएस के द्वारा कार्य कर रहे मजदूरों के बीच मास्क एवं सेनीटायजर देकर मजदूरों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया गया।
मनरेगा पीआरएस कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार ने जो दिशा निर्देश दिया है, उसके अनुकूल लोगों में मास्क, सैनिटाइजर, पानी और शोषण डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूरों को काम करवाया जाए, उसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। मौके पर लक्ष्मिनिया पंचायत के मुखिया पति शमशुल हुदा वार्ड सदस्य शिवकांत मुखिया जागेश्वर सिंह उप मुखिया सुरेंद्र राय भूपेंद्र यादव, जियाउल, सलाम खां आदि मौजूद थे।
वहीं लक्ष्मीनिया पंचायत के ललित ग्राम स्थित वार्ड नंबर 14 में पोखर का कार्य शुरू करवाया गया। मनरेगा पी आर एस ने बताया कि मजदूरों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लॉक डाउन में घर पर रह रहे मजदूर को भी मजदूरी करने का अवसर मिला, जिससे ग्रामीण मजदूर में आस का किरण जगा है, क्योंकि ग्रामीण मजदूर लॉक डाउन के कारण आर्थिक तंगी से जीवन यापन कर रहे है।
सोनू आलम
कोशी की आस@छातापुर,सुपौल