सुपौल : तरबियत इज्तमा के आयोजन को लेकर 21 अक्टूबर को महद्दीपुर में होगा एक भव्य बैठक।

0
167
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल।

जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार स्थित जमा मस्जिद परिसर में आगामी 21 अक्टूबर सोमवार की दोपहर एक बजे मुस्लिम समुदाय द्वारा बैठक का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए छातापुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह राजद के विधानसभा प्रत्याशी जहूर आलम ने दिया।

- Advertisement -

जहूर आलम ने आगे कहा कि सुपौल जिला मुख्यालय स्थित हुसैन चौक के पास मदरसा मोहम्मदिया के प्रांगण में आगामी 4 और 5 नवम्बर को दो दिवसीय खुशुशी तरबियत इज्तमा का आयोजन किया जा रहा है, जिसको सफल बनाने को लेकर 21 अक्टूबर को महद्दीपुर में एक भव्य बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में इमारते शरिया के सहायक सचिव मौलाना मुफ़्ती कमर अनीस साहब सहित बड़े-बड़े मौलाना शिरकत कर रहे हैं। श्री आलम ने प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में इस बैठक में भाग लेने का अपील किया है।

- Advertisement -