सुपौल : ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत।

0
310
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल

- Advertisement -

जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी चौक के समीप SH 91पर रविवार को ट्रेक्टर के चपेट में आने से बाईक चालक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बाईक पर सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में नरपतगंज PHC में भर्ती कराया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने ट्रेक्टर चालक का पीछा किया लेकिन ग्रामीणों को पीछा करते देख चालक ट्रेक्टर छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रेक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। बाईक की तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में बाईक की ऑनर बुक में आशा देवी, बायसी पंचायत, करजाईन थाना को सम्पर्क कर सूचना दिया गया। भीमपुर पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक चालक मिथिलेश कुमार शर्मा पिता लालबहादुर शर्मा पंचायत कोरियापट्टी, थाना जदिया निवासी अपने छोटे जीजा के साथ अपनी बाईक BR-50 M-7338 से बलभद्र बड़े जीजा के यहाँ जा रहा था।
उसी क्रम में बलुआ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने अनियंत्रित होकर बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बाईक चालक ट्रेक्टर के चपेट में आ गया औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाईक पर पीछे सवार युवक सूचित कुमार शर्मा इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया।
वो त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूडा निवासी बताया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने घायल युवक को नरपतगंज PHC भर्ती करा दिया है।

मृतक सरोज बढई का कामकर घर की देखभाल करते थे, जिसकी शादी महज़ छः माह पूर्व ही बायसी में हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या लोग एकत्रित हो गए। सड़क किनारे शव होने के कारण SH पूरी तरह जाम हो गया था। वहीं बगल में शर्मा टोला होने की वजह से भारी तादाद में महिलाएं भी घटना स्थल पर पहुँच गई।

घटना की सूचना पर ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभनारायन तिवारी एवं बलुआ थाना के SI शशि भूषण सिंह भी दल बल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि पृर्व प्रमुख जहूर आलम, भीमपुर मुखिया पुत्र अश्विन कुमार उर्फ क्रांति झा, पृर्व मुखिया मनोज राय, पँचस योगानन्द यादव सहित कई गणमान्य लोगों घटनास्थल पर पहुँचकर विधिव्यवस्था को लेकर चौकस दिखे।
हालांकि घटना के बारे में उसके परिजन को सूचित कर दिया गया है।

वहीं परिजनों के सूचना मिलते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया। इधर, छातापुर अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने घटनास्थाल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजे दिलाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद भीमपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। इस संदर्भ में भीमपुर थानाध्यक्ष श्री रवि ने बताया कि मृतक के पिता लालबहादुर शर्मा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के अलावे राघवेंद्र झा राघव ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के परिवारों को सांत्वना देकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके बारे में छातापुर अंचलाधिकारी से बात कर सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी मुआवजा होगा उसे हरसंभव दिलाने का प्रयास करेंगे।

- Advertisement -