सुपौल : प्रतापगंज ट्रिपल सामूहिक दुष्कर्म को लेकर राजद कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन टूटा।

0
257
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।

- Advertisement -

जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एक ही परिवार के तीन महिलाएं, जिसमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी, के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया एवं पीड़िता द्वारा विरोध करने पर एक पीड़िता की हत्या के मामले को लेकर आज दर्जनों राजद के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे थे।

सुपौल जिला प्रशासन ने प्रतापगंज गैंगरेप मामले में राजद कार्यकर्ताओं के आमरण अनशन को सदर SDO कयूम अंसारी और सदर SDPO विद्यासागर ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया।

दरअसल राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा 7 सूत्री मांगो के अधिकांश मांगों को सहानुभूति पूर्वक मानते हुये जिला प्रशासन ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ सुरक्षा, अपराधियों के विरुद्द स्पीडी ट्रायल एवं अन्य बचे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी, पीड़िता का बेहतर इलाज करवाया जायेगा।

वहीँ समाहरणालय के सामने सोमवार को 10 बजे दिन से राजद के जिला प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य के नेतृत्व में आमरण अनशन किया जा रहा था, जिसके समर्थन में दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- Advertisement -