सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत हरिहर पट्टी पंचायत में जीविका के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत में मास्क बाटने का कार्य किया गया। जीविका के कार्यकर्ता रेखा देवी एवं संजय कुमार ने पंचायत के गरीब एवं निसहाय लोगों के बीच मास्क एवं साबुन बाँटा।
जीविका दीदी रेखा देवी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को लेकर भारत बंदी में पंचायत के गरीब एवं निसहायों के बीच मास्क एवं साबुन बांटा जा रहा है । वहीं जीविका के कार्यकर्ता संजय कुमार ने बताया कि भारत बंदी में दूरी का ख्याल रखते हुए गरीब निसहाय लोगों के बीच मास्क साबुन बांटा जा रहा है।
साथ ही पंचायत में सभी लोगों को भारत बंदी को लेकर बताया जा रहा है कि घर से बाहर ना निकले, घर में ही रहें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, साफ-सफाई का ख्याल रखें, दूरी बना कर रखें आदि जानकारी दी गई।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल