सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के नए नौ संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने पत्र प्रेषित कर दी है। यहां बता दे की जिले में कुल छप्पन कोरोना के नए मामले सामने आए है। जिसमे सबसे ज्यादा जिला मुख्यालय यानी सुपौल सदर प्रखंड में छब्बीस पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि दूसरे नंबर पर त्रिवेणीगंज में नौ, किशनपुर एक, छातापुर दो, सरायगढ़ में एक, मरोना तीन, निर्मली एक, राघोपुर में तीन, बसंत पुर पांच, प्रताप गंज में तीन, पिपरा में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों को हमेशा साबुन से हाथ धोते रहने और बेवजह भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, दो से अधिक लोगों के पास जाने पर दो गज की दूरी को ध्यान में रखने, मास्क का प्रयोग करने आदि की बात कही है। साथ ही लोगों को हमेशा जागरूक बने रहने की भी बात कही जा रही है। कोशी की आस परिवार अपने पाठकों से अपील करता है कि इस विपरीत परिस्थिति में संयम से काम लें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
एन के शुशील
कोशी की आस@सुपौल