त्रिवेणीगंज में लॉकडाउन में दूरी का नहीं रखा जा रहा है खयाल, खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

0
47
- Advertisement -

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय बाजार स्थित बड़ी बैंक एवं मिनी बैंक में महिलाएं द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ। बड़ी बैंक एवं मिनी बैंक में लगी रहती है दिन भर जमावड़ा। बैंक खाते से रुपए निकालने की महिलाओं की लगी रहती है भारी-भीड़।

हालांकि SHO सुधाकर कुमार, SDM विनय कुमार सिंह, SDPO गनपति ठाकुर, पुलिस बल के माईक से महिलाओं को दूरी बनाए रखने के लिए समझाते नजर आए। उनके द्वारा घूम घूम कर सभी बैंकों के कर्मचारी, समेत ग्राहकों को सेल्फ डिस्टेंस की जानकारी देते हुए उनके पालन निश्चित रूप से करने की बात कही। वहीं बाजार के ATM में भी रुपए निकालने को लेकर पूरे दिन लोगों की भीड़ जुटी रहती है, यह आलम सुबह से ही जारी रहता है।

- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -