सुपौल : त्रिवेणीगंज के समधिनियाँ मोड़ के समीप अज्ञात बैखोफ अपराधियों ने मवेशी व्यवसाय को गोली मार, 70 हजार लूट कर हुए फरार।

0
57
- Advertisement -

सोनू कुमार/एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित समाधिनियाँ मोड़ सड़क समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार गोली लगा पीड़ित व्यक्ति गुलाब यादव, परसागढी उत्तर पंचायत के वार्ड नं0 1 का रहनेवाला बताया जा रहा है।
जो पेसे से मवेशी व्यवसायी है।

- Advertisement -

पीड़ित गुलाब यादव ने बताया कि मैं अपनी बाईक लेकर घर से त्रिवेणीगंज बाजार जा रहा था। मुझे त्रिवेणीगंज से बस पकड़ कर छपडा जाना था लेकिन त्रिवेणीगंज बाजार पहुँचने से पहले ही लक्ष्मनियाँ NH 327,ई समाधिनियाँ मोड़ सड़क समीप चार की संख्या में बाईक सवार बैखोफ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार 70, हजार रुपया लेकर फरार हो गया। चिल्लाने पर लोगों का जमावड़ा होता देख अपराधी फरार हो गया।

सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुँचकर पीड़ित गुलाब यादव को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। वहीं डॉ0 सुमन कुमारी के द्वारा बताया गया कि पीड़ित गुलाब यादव की स्थिति ठीक है। लेकिन बेहतर ईलाज के सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

वहीं SDPO गनपति ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्द्भेदन किया जाएगा।और अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा।

- Advertisement -