त्रिवेणीगंज स्थित बिस्कोमान के मैनेजर पर किसानों से अतिरिक्त वसूली का आरोप

0
287
- Advertisement -

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित बिस्कोमान कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए क्षेत्र के गरीब किसानों ने बताया कि हमलोगों के साथ खुलेआम लूट की जा रही है। त्रिवेणीगंज बिस्कोमान द्वारा गरीब किसानों से प्रत्येक खाद बैग के नाम पर 5 रुपए की वसूली की जा रही है।

किसानों ने ये भी बताया कि यूरिया बैग रहते हुए भी बिस्कोमान मैनेजर नीरज कुमार ने यूरिया देने से इनकार कर दिया। एक तरफ किसानों को अन्न का दाता कहा जाता है। वहीं दूसरी तरफ किसानों के दर्द को समझने वाला कोई नहीं है।

- Advertisement -

IFFDC किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर, कौशल यादव ने बताया कि मैं त्रिवेणीगंज अनुमंडल के 27 पंचायत के 27 पैक्स अध्यक्षों के किसान को खाद देने का काम करता हूँ।
मेरा 120 खाद बैग का त्रिवेणीगंज बिस्कोमान से 23 नवम्बर को सरकार द्वारा बिल बन चुका है लेकिन त्रिवेणीगंज बिस्कोमान के मैनेजर नीरज कुमार की मनमानी के कारण मुझे किसान को खाद देने के लिए खाद नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार त्रिवेणीगंज बिस्कोमान मैनेजर नीरज कुमार पर पूर्व में भी एक किसान के आधार कार्ड पर कई बैग खाद बेच लेने का आरोप लग चुका है। इसकी जाँच भी चल रही है।

जब उक्त आरोप के संबंध में बिस्कोमान मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर पल्ला झाड़ लिया। वहीं बिस्कोमान मैनेजर नीरज कुमार और प्रोपराइटर कौशल यादव के बीच बहस होते देखा गया।

जिला कृषि पदाधिकारी को सरकारी दुरभाष पर सम्पर्क कर इन सभी बातों की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया की 5 रुपए किसान से अतिरिक्त जो ले रहे हैं वो गलत है।
ठीक है मैं त्रिवेणीगंज BAO को जाँच करने के लिए बता दे रहा हूँ।

अब देखना लाजमी होगा कि किसानों से अतिरिक्त वसूली का खेल यूँ ही चलता रहेगा या कुछ कारवाई होगी।

एन के शुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -